बक्सर खबरः अपने जिले में भी मटुक नाथ की कमी नही है। शिक्षा के साथ प्रेम के पिंगल पढ़ाने वाले नए मटुक बाबा का उदय ब्रम्हपुर इलाके में हुआ है। रहथुआं गांव में रहने वाले शशिकांत महतो उनके नए अवतार है। इनकी उम्र करीब 25-26 साल की है। लिहाजा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ प्रेम का ज्ञान भी दे रहे थे। उनके प्रभाव में पड़ोस की 16 वर्षीय छात्रा आ गइ। जिसके साथ मौका देख गुरूवार की सुबह फरार हो गए। इस घटना क्रम से पर्दा तब उठा जब लड़की के परिजन थाने पहुचें। अपनी पुत्री के अपहरण कि उसके गुरूजी के पर रिर्पोट लिखाई। जिसमें उनका आरोप है कि बेटी दसवीं की छात्र है। वह शशि के यहां पढ़ने जाती थी।
शशि उसे बहला-फुसला कर शादी की नियत से अपहरण कर लिया है। अपहरण की घटना में उसके पिता राधेश्याम महतो , मां भाई व भाभी ने भरपुर साथ दिया। गुरूवार की सुबह उसकी मां शौच के बहाने घर से लेकर गई। जब दो घंटों तक नहीं आई तो शशिकांत के घर पर पूछने पहुंचे। उसकी मां ने कहा कि शादी के लिए लेकर वह चला गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने कहा कि मामला गुरू व शिष्या के बीच प्रेम प्रसंग का है। प्रेमी जोड़े के पकड़ने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं इस घटना ने गुरू व शिष्या की रिश्ते को कलंकित किया है। जिसकी लोग काफी निंदा कर रहे है




































































































