यूपी से मिल रही है पानी कम होने की सूचना

0
1620

बक्सर खबर : कृष्ण जन्माष्टमि का त्योहार अच्छी खबर लेकर आया है। यूपी के इलाहाबाद से सूचना मिली है कि पानी घटने लगा है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रति घंटे दो सेंटी मीटर पानी कम हो रहा है। वहीं वाराणसी और गाजीपुर में जलस्तर स्थिर है। अपने जिले में भी बुधवार को पानी स्थिर होने की बात कही गयी थी। लेकिन वास्तविकता यह सामने आयी कि एक दिन पहले के रिकार्ड से पानी बढ़कर 61.26 मीटर तक पहुंच गया है। लेकिन, सुबह से लेकर अपराह्न तीन बजे के बीच पानी आधा सेंटीमीटर भी नहीं बढ़ा है। इस बीच अगर वाराणसी और गाजीपुर में पानी कम होना प्रारंभ हो गया तो। अपने यहां भी जलस्तर घटना शुरु हो जाएगा। लेकिन फिलहाल चौबीस घंटे तक पानी कम होने की उम्मीद नहीं है।

add iti
add iti

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here