प्रचलन में आया दो हजार का नोट

0
1430

बक्सर खबर : भारत की नयी मुद्रा दो हजार सोलह में – दो हजार का नोट प्रचलन में आ गया है। जिले में शनिवार को पहला दिन रहा जब बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को दो हजार रुपये के नोट उपलब्ध कराए। पहले दिन नए नोट बांटने का श्रेय बैंक आफ बड़ौदा का रहा। भारतीय स्टेट बैंक और पीएनबी अपने ग्राहकों को शनिवार के दिन भी नए नोट नहीं दे सके। वहीं बैंक आफ बड़ौदा ने दस हजार रुपये निकालने वालों के बीच पांच-पांच की संख्या में धडल्ले से वितरण किया। जब मीडिया ने नए नोट लेकर बाहर निकलने वालों की तस्वीर लेनी चाही तो वे मुस्कुरा पड़े।

नए नोट को निहारते कांग्रेस नेता अनिल त्रिवेदी
नए नोट को निहारते कांग्रेस नेता अनिल त्रिवेदी

अभी नहीं मिलेंगे पांच सौ के नोट
बक्सर : जिले में अभी तक पांच सौ रुपये के नए नोट की खेप नहीं पहुंची है। एलडीएम जयंत चक्रवर्ती ने बताया दो हजार के नोट कल से सभी शाखाओं में मिलेंगे। पांच सौ के नए नोट नहीं मिले हैं। जिसके कारण परेशानी हो रही है। लगे हाथ उनसे यह भी पूछा गया। ऐसी शिकायत मिल रही है, ग्रामीण शाखाओं से लोगों को एक्सचेंज करने पर चार हजार रुपये नहीं मिल रहे। सिर्फ जमा हो रहा है। उनका जवाब था, व्यक्तिगत पहचान पर पहले दिन से ही सभी को चार हजार रुपये दिए जा रहे हैं। वैसे हम पाठकों को इतना बता दें कि शाखाओं में रुपये जमा करने के लिए इतनी भीड़ लगी है। जिसके कारण काउंटर ही कम पड़ रहे हैं। ऐसे में रुपये बदलने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा। सह सिलसिला अभी लंबा चलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here