पानी की बर्बादी पर भड़के शिवांग

0
647

बक्सर खबरः  रहिमन पानी रखिये, बिन पानी सब सून ये दोहे आज के परिदृष्य में बिल्कुल सटीक बैठ रहे है। महाराष्ट्र आज बूँद बूँद पानी को तरश रहा है। सिवाय आँखों के जो बखूबी उनकी दुर्दशा को बयां कर रहा है। ये सच ही कहा गया है कि जब तक व्यक्ति को किसी संकट से सामना नहीं होता वो चेतता नहीं है। डुमराँव में वर्षो से पानी की अकूत बर्बादी हो रही है। यहाँ रोज हजारों लीटर पीने का पानी नालों में बह रहा है। नगर के लाल गंजकड़वी, खिरौली, दक्षिण टोला, प्रोफेसर कालोनी, राज उच्च विद्यालय के पास दलित बस्ती में ऐसे नजारे आम है। दुःख की बात तो यह कि इस मामले में सम्बंधित विभाग के साथ नगर परिषद् भी पूरी तरह उदासीन है। क्षेत्र में जलस्तर दिनों दिन घटता जा रहा है। बर्वाद हो रहे पानी को कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है जो अति निंदनीय है। इसमें कोई संदेह नही कि एक दिन यह उदाशीनता नगर में घोर जलसंकट का कारण बनेगी। यह उक्त बातें भाजपा के युवा नेता महाराजा कुमार शिवांग विजय सिंह ने नगर के बड़ा बाग स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। सिंह ने कहा कि पानी की आसानी से उपलब्धता के कारण आम जनता भी पानी के दुरूपयोग पर मौन साधे हुये है। ये उनका भी कर्तब्य बनता है कि जहा कही भी पानी की बर्बादी होती दिख रहा है उसे त्वरित रोकना चाहिए। मैं सम्बंधित बिभाग के साथ साथ नगर परिषद् से भी यह मांग करता हूँ कि जल की बर्बादी को तुरंत संज्ञान में लेते हुये नल में टोंटी एवं मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र संपन्न करे अन्यथा जनाक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहे। मैं पुरे समाज को जल संरक्षित करने का आह्वान करता हूँ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here