टीबी पूरा इलाज दिलाए मुक्ति: शिवांग

0
441

बक्सर खबरः टीबी रोग से ग्रसीत रोगियों के लिए बुधवार को सी.बी.सी.आई कार्ड द्वारा शिविर का आयोज किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के युवा नेता महराज शिवांग विजय सिंह ने किया। ब्रम्हपुर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में लगे तिमाही शिविर में कुल 26 पिड़ितों का इलाज किया गया। इस मौके पर सिंह ने कहा कि भारत में रोज लगभग 4000 लोग टीबी की चपेट में आते हैं और 1000 रोगी दूसरी दुनिया में चले जाते हैं। कभी लाइलाज रही टीबी का आज कामयाब इलाज संभव है। टीबी कोई आनुवांशिक रोग नहीं है। ये कभी भी किसी को भी हो सकता है। ये एक संक्रामक रोग है जिससे छुटकारा पाने का तरीका इसका पूरा इलाज है। अगर इसका पूरा इलाज न किया जाए तो इस रोग को कभी खत्म नहीं किया जा सकता है और व्यक्ति की मौत हो जाती है। आज टीबी का पूरी तरह इलाज संभव है। भारत सरकार के डॉट्स केन्द्र देश भर में हैं जहां टीबी के इलाज की निरूशुल्क व्यवस्था है। इन केंद्रों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां मरीज को केन्द्र पर ही दवाई खिलाई जाती है, ताकि इलाज में मरीज की ओर से किसी तरह की कोताही न बरती जाए। इस मौके पर डाॅ. अतुल कुमार गुप्ता, अधिवक्ता पवन कुमार, अजय सिंह, सहित दर्जनों अतिथी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here