आर्ट आफ लिविंग का हैपिनेश कोर्स छब्बीस से

0
541

बक्सर खबर : आर्ट आफ लिविंग द्वारा चलाए जा रहे हैपिनेश कोर्स का रविवार को समापन हो गया। इसमें शामिल रहे चौदह प्रतिभागियों ने पूरी लगन से योग, प्राणायाम व ध्यान के बारे में जाना। पांच दिवसीय शिविर के समापन में इसमें शामिल सभी प्रतिभागी सुबह-सुबह किला मैदान पहुंचे। इन सभी ने 26 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे अगले कोर्स के लिए लोगों को प्रेरित किया। रविवार की सुबह सात बजे जब प्रतिभागी किला मैदान पहुंचे तो वहां लोगों की अच्छी खासी संख्या थी। जो सुबह की सैर के लिए आए थे। इन लोगों ने ऐसे लोगों को इस कोर्स के लिए जागरुक किया। इसके बारे में पहली बार जानने वाले लोगों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की। अच्छी संख्या में लोगों ने नए शिविर के लिए फार्म भरा। इस टोली में शिक्षक वर्षा पांडेय के साथ अजय चौरसिया, मंजु तिवारी, पूजा कुमारी, मुकेश कुमार पाठक, जितेश तिवारी, राजीव, चन्द्र किशोर, निलेश, सूरज कुमार, शिवजी तिवारी व आदित्य शामिल रहे। इसकी जानकारी दीपक पांडेय ने बक्सर खबर को दी।

किला मैदान में लोगों को जागरुक करते आर्ट आफ लिविंग के सदस्य
किला मैदान में लोगों को जागरुक करते आर्ट आफ लिविंग के सदस्य

1 COMMENT

  1. अगर संभव हो तो share button में what app वाला भी विकल्प शामिल करिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here