रेलवे के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का बेटा बना है ज़िला जज

0
2761
बक्सर खबर: जिले का एक बेटा अपनी मेहनत और काबिलियत से जिला जज बना है। वह भी सीधी भर्ती में। बुधवार को ही इसका रिजल्ट आया है। इसकी जानकारी लगते ही गांव में खुशी की लहर दौड गई। जी हां इस मुकाम को हासिल किया है सिंघ्‍नपुरा गांव के शशिकांत ओझा ने।
जानकारी के अनुसार सीधी भर्ती के तहत उनको यह मुकाम हासिल हुआ है। इस प्रक्रिया में कुल चार लोग शामिल हुए जिनमें शशिकांत भी शामिल थे। इन चार में तीन लोगों का चयन हुआ है। बता दें कि शशिकांत के पिता स्व मिथिलेश ओझा बक्सर रेलवे स्टेशन पर लैम्प मैन की नौकरी करते थे। सेवा काल मे ही निधन होने से उनके एक बेटे को रेलवे ने अनुकम्पा पर नौकरी दी है जो बक्सर में पदस्थापित है। अविवाहित शशिकांत ओझा bhu से विधि स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए तैयारी कर रहे थे। सिंघनपुरा गांव वालों के अनुसार उनके एक भाई कोल इंडिया में हैं।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here