शहीदों के नाम पर लगाए पौधे

0
69

बक्सर खबर। मुंबई के आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को आज मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। संदीप उन्नीकृष्णन, हेमंत करकरे, विजय सालस्कर, अशोक कामटे और तुकाराम ओम्बले की 11 वीं शहादत दिवस पर अँखुआ ने उनके नाम से पौधे लगाकर उन्हें याद किया। बक्सर के गोलंबर पार्क में पौधरोपण किया गया। पांचों शहीद के नाम से एक-एक पौधे लगाए। साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे लगाए। ज्ञात हो कि 2008 में 26 नवम्बर को मुंबई आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी।

इसी हमले में फंसे कई लोगों की जान बचाने के दौरान पांच जवान शहीद हुए थे। इस अवसर पर अँखुआ के संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि लगाए पांचों पौधों को शहीद वीर जवानों का नाम दिया गया। उनकी वीरता इन वृक्षों के रूप में हमें देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगी। पौधरोपण में गोलम्बर पुलिस चौकी के प्रभारी सरयू सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. कन्हैया मिश्रा, शिक्षाविद ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, नसीम खान, ओमजी मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, राजीव रंजन, चंदन कात्यान, शिवम पाठक, नित्यानंद पाठक, मंटू सिंह, प्रहलाद शर्मा, वशिष्ठ पांडे व अंगद सिंह सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here