तीनों घरों में लाखों की चोरी

0
1999

-लॉकडाउन के दौरान सात घरों में चोरी
बक्सर खबर। ग्रामीण इलाके में चोरों का गिरोह सक्रिय है। गुरुवार की रात ऐसे ही गिरोह ने गुरुदास मठिया गांव के तीन घरों में हाथ साफ किया है। सूचना के अनुसार मदन राम जो ठेकेदारी का काम करते हैं। उनके घर से चोरों ने 30 हजार के गहने, 30 हजार रुपये नकद एवं लगभग 20 हजार रुपये का कीमती सामान व कपड़े ले भागे हैं। उनके पड़ोस के दुलारचंद राम के घर से छह हजार नकद एवं सीयाराम के घर से एक साइकिल ले भागे हैं। अर्थात एक ही रात तीन घरों में चोरी हुई है।  ग्रामीणों की माने तो इससे पहले एक ही रात में चार घरों में चोरी हुई थी।

जिसमें फतेलाल यादव, बैजनाथ पांडेय, वशिष्ठ राम और काशीनाथ राम के घर से दो ल ाख रुपये से अधिक की चोरी हो चुकी है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाने को पूर्व में दी थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है। तभी तो उन्होंने फिर तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ग्रामीणों की माने तो रात 12 से 3 बजे के मध्य ऐसा हुआ है। सभी घर एक मंजिला हैं। वे छत के रास्ते घर में दाखिल हो सामान ले भागते हैं। आज शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण जगे तो घर का सामान गायब देख उन्हें शक हुआ। तभी किसी ने सूचना दी। गांव के बाहर एक बगीचे में कुछ कागजात व टूटी अटैची पड़ी है। सूचना मिलने पर घर वाले पहुंचे और बिखरे कागजात समेट घर वापस लौट आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here