आदर्श केन्द्र : परीक्षा देने पहुंचे छात्रों का विक्षकों ने किया स्वागत

0
439

बक्सर खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जा रही इंटरमीडिएट 2019 की वार्षिक परीक्षा आज बुधवार से प्रारंभ हो गई। जिले के सभी 25 केन्द्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा हुई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार कहीं भी कदाचार की शिकायत नहीं मिली। इस गहमा-गहमी के बीच डुमरांव का +2 सी. पी.एस. एस उच्च विद्यालय आदर्श परीक्षा केंद्र के रूप सजा दिखा। प्रधानाध्यापक सह परीक्षा केन्द्र प्रभारी समेत सभी शिक्षक पूरी तरह तैयार हो विद्यालय में समय से पहले पहुंच चुके थे। पूरे केन्द्र को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था। जिसे देखकर लगा परीक्षा छात्रों के लिए तनाव नहीं उत्साह लेकर आई है।

-डुमरांव का आदर्श परीक्षा केन्द्र

यहां के केन्द्राधीक्षक कृष्ण कान्त पाण्डेय, सहायक केन्द्राधीक्षक राम बालक पाण्डेय, परीक्षाकेन्द्र व्यवस्थापक मो. अश्फाक एवं मौके पर मौजूद परीक्षक के तौर पर रंचिता कुमारी, शिवजी सिंह, मो. शहाबुद्दीन, अब्दुल मावाली, ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार और ब्रजेश शुक्ला ने बातचीत के क्रम में बताया की आज प्रथम पाली में जीव विज्ञान का पेपर था और दूसरी पाली में तर्कशास्त्र का परीक्षा हुई। इन दोनों पालियों में इस केन्द्र पर पूरी तरह कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। उन्होंने बताया परीक्षा केन्द्र पूरी तरह सीसी टीवी कैमरों से लैस है। यहां कदाचार होने की कोई संभावना नहीं बनती। जिलाधिकारी के आदेशानुसार किसी बाहरी व्यक्ति को केन्द्र परिसर के 250 मीटर के अंदर आना वर्जित है। यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो वह दंड का भागी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here