सुषमा स्वराज को सबने मिलकर दी श्रद्धांजलि

0
321

बक्सर खबर। साहित्य और समाज के लिए समर्पित संस्था अँखुआ के बैनर तले भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। आज बुधवार को बक्सर के नगर भवन में अपराह्न 4 बजे से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ज्ञात हो कि दिल्ली की प्रथम मुख्यमंत्री रह चुकी और भाजपा के अटल जी व मोदी जी के मंत्रिमंडल की मंत्री, ओजस्वी वक्ता सुषमा स्वराज जी का कल रात्रि दिल का दौरा पड़ने से स्वर्गवास हो गया। महिला शशक्तिकरण की पहचान स्व. सुषमा जी अनेकों भारतीयों की आइकॉन हैं।

ऐसी नेत्री का चले जाना देश की क्षति है। श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा ने दीप-प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। पूरा प्रांगण ‘सुषमा स्वराज अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा। सभा की अध्यक्षता डॉ. कन्हैया मिश्रा व संचालन प्रभाकर मिश्रा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए अँखुआ के संस्थापक सदस्य आशुतोष दुबे ने कहा कि सुषमा जी राजनीति के आदर्श मानकों पर खरा उतरने वाली नेत्री थी, साथ ही उन्हें राजनीतिक मर्यादाओं की परिभाषा भी कहा जा सकता है। उपस्थित होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में रालोसपा (से.) के हरेराम पासवान, एम. भी. कॉलेज के अमित मिश्रा, जितेंद्र ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के सुशील राय, युवा लोजपा के ओम जी मिश्रा, मार्शल आर्ट्स ट्रेनर अभी दुबे, आंदोलन के संदीप ठाकुर, कायस्थ नेता रवि सिन्हा, छात्र नेता अंकित मिश्रा, राजीव रंजन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रियरंजन चौबे, मुकुंद सनातन, नित्यानंद पाठक, सुनील पाठक, शिवम पाठक, प्रकाश वर्मा, गौतम पाठक, मुन्ना कुमार, गोविंद दुबे, चंदन सर्राफ, अदित्य कुमार पांडे, दुर्गेश उपाध्याय, बिमलेन्दु पांडे आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here