बक्सर का कल्लू राय साथियों संग रंगदारी मांगते कोलकाता में गिरफ्तार

1
4995

बक्सर खबर। बक्सर के रहने वाले और धनवंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राधामोहन राय के चर्चित बेटे कल्लू राय और उसके तीन साथियों को गत मंगलवार को हावड़ा पुलिस ने हथियारों के साथ दबोच लिया। उसके पास से दो पिस्टल और कई कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन सबों के पास से एक मारुति कार भी जब्त की है। हावड़ा पुलिस ने गत बुधवार को सबों को अदालत में पेशकर दस दिन के रिमांड पर मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश राय उर्फ कल्लू राय अपने साथियों विक्की उर्फ श्रीकेश राय, देवेंद्र राय और अजीत राय के साथ कोलकाता के बेलूड़ स्थित बजरंगबली मार्केट के व्यपारियों से रंगदारी मांग रहा था। धमकाने के लिए वह खुद को लौह माफिया अमित चौधरी का भाई बता रहा था। यही नहीं उसने व्यापारियों को डराने के लिए किशनमनी जैन और संजय सिंह हत्याकांड का भी जिक्र किया। चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि पैसे नहीं दोगे तो तुम सभी का हाल वैसा ही कर दूंगा। इस बीच मामले की भनक हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग को लग गई। तुरंत ही पुलिस हरकत में आ गई। हावड़ा पुलिस आयुक्त डी पी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने जाल बिछाकर चारों को दबोच लिया।

पुलिस द्वारा जब्त असलहे

पकड़े जाने के बाद राकेश उर्फ कल्लू राय ने पुलिस को काफी छकाया। कभी वह खुद को मुकेश चौधरी बता रहा था तो कभी कुछ और। वहीं उसके साथियों ने भी खुद की पहचान छिपाने की भरपूर कोशिश की। विक्की ने खुद को पश्चिम बंगाल के प.मिदनापुर जिले का निवासी बताया, जबकि देवेंद्र और अजीत ने खुद को हुगली जिला के रिसड़ा का निवासी बताया। हालांकि पुलिस के आगे इनकी एक न चली और असलियत सामने आ ही गई। बुधवार को पुलिस ने सभी को अदालत में पेशकर 10 दिन का रिमांड मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार लिया। फिलहाल चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

कोलकाता में पकड़े गए चारो आरोपी

पहले से दागदार रहा है दामन
बक्सर:  कल्लू का दामन पहले से ही दागदार रहा है। उस पर बक्सर में भी कुछ मुकदमे दर्ज थे। दो साल पहले अपराधियों को संरक्षण देने के मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।

हेरिटेज विज्ञापन

1 COMMENT

  1. agar sahi sahi pata na ho to kuch bhi bolna nii chahiye…
    police kya kya karti hai uske bare me kyu nahi post karte aap log kuch bhi.
    faltu ke charges lagana jab ki usne aisa kuch kiya bhi na ho

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here