बक्सर में एम्स खोलना हमारा लक्ष्य : अनिल कुमार

0
244

-देश और राज्य में चल रही है कमीशनखोरी की सरकार
बक्सर खबर। जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी अनिल कुमार ने आज शनिवार को कई सभाएं की। उनका दौरा हेलीकाप्टर से रहा। इस क्रम में वे नवानगर हाइस्कूल, सिमरी हाई स्कूल, अरथू हाई स्कूल दिनारा, राजपुर के बन्नी बाजार में ताबड़-तोड़ सभाएं की। सभाओं के दौरान उन्होंने कहा कि बक्सर में एम्स की स्थापना कराना मेरा लक्ष्य है। आप लोग सिलाई मशीन पर मतदान कर हमें अपना स्नेह प्रदान करें। उन्होंने कहा आपलोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। अगर मुझे मौका मिला तो आपकी उम्मीद और आकांक्षाओ पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करुंगा।

इसके साथ ही उन्होंने निवर्तमान सांसद पर निशाना साधते हुए कहा वे स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं। लेकिन, आजतक एक ऐसा अस्पताल नहीं बनवा पाए। जहां लोग अपना सही इलाज करवा पाएं। एम्स को भागलपुर लेकर चले गए। लगे हाथ उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार को भी भ्रष्ट बताया। यहां बगैर कमीशन के काम नहीं होता। वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास कोई भी सरकारी काम बिना कमीशन के नहीं होता है। इसलिए हमें इस कमीशनखोरों से आम जनों को निजात दिलाना है। किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा। हम किसानों के खेतों तक पानी लाने का काम करेंगे। इस मौके पर संजय मंडल, मोहन राम, डॉ रामराज भारती, मंटू पटेल, आशुतोष पांडे, संतोष यादव, मोहन गुप्ता, राजा यादव, सुविदार दास, रामाधार राम, रमेश राम, बैजनाथ राम, बीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुकर राम के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here