भजन संध्या : राम ना बिगडि़हन जेकर… ओकर कोई का बिगारी जी

0
517

बक्सर खबर। इंदौर व काशीमपुर गांव में चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान मंगलवार को धर्म सम्मेलन का मंच दो कार्यक्रमों का गवाह बना। दिन में राष्ट्रोत्थान चिंतन शिविर आयोजित हुआ। रात्रि बेला में भजन संध्या का आयोजन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। पहली शुरूआत भरत शर्मा जी के गीतों से हुई। उन्होंने रामानुज स्वामी, त्रिदंण्डी स्वामी जी एवं जीयर स्वामी जी पर तीन भजन गाए। फिर स्वामी जी के निर्देश पर अपना वर्षो पुराना भजन सुनाया। राम ना बिगड़हन ओकर कोई का बिगारी जी। यह सुनते ही पूरा जनसमूह झूम उठा।

मंच पर विराजमान स्वामी जी एवं कलाकार

मंचासीन भोजपुरी के गायक व अभिनेता गोपाल राय ने भी कई गीत सुनाए। जनती जे मारल जाइब कोखिएं में जैसा मार्मिक गीत उन्होंने सुनाया तो लोग खड़े हो गए। डिहरी से पहुंचे अजय पांडेय ने राम नाम का संकीर्तन सुनाया। अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा, आकाश, रंजीत सिंह, मनोज यादव, सोनू राय, आदित्य नारायण, जितेन्द्र कुमार, गोलू गोसाई, अंकित ओझा, राजा सिंह, उमेश जायसवाल, अजय पांडेय, आकाश श्रीवास्तव, अभिनव,

गीत गाते गोपाल राय

छोटू बिहारी, ताराकांत दुबे, रीतेश पांडेय, ब्रजेश सिंह, विनय बबुआ, अभिनंदन प्रधान, रंजीत सिंह, अमित सिंह, सोनू पांडेय, राजा कुंअर, गोल्डेन पाठक, चंदन, चुलबुल, भोला तिवारी, राहुल पांडेय आदि कलाकार इसमें शामिल हुए। रात बारह बजे से सुबह चार बजे तक चले भजन संध्या कार्यक्रम में पूज्य जीयर स्वामी जी कलाकारों का उत्साह बनाए रखने के लिए मंच पर मौजूद रहे। अयोध्या नाथ स्वामी, ब्रजेश, रंगनाथ जी, कौशलेश, मुन्ना पांडेय आदि ने पूरे मंच की व्यवस्था संभाली। साथ ही सभी कलाकारों को सम्मानित किया।

उपस्थित जन समूह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here