ऑटो चालक की मौत से सड़क पर आ गया परिवार, मुआवजे के लिए सड़क जाम

0
607

बक्सर खबर। नया बाजार मठिया मोड के रहने वाले भूपेंद्र यादव की उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले शुक्रवार को एंबुलेंस में उसे टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। गरीब परिवार उसे उपचार के लिए बाहर नहीं ले जा पाया। रविवार की रात उसने दम तोड़ दिया। घर के इकलौते कमाउ सदस्य की मौत के बाद परिजन सड़क पर आ गए। मठिया मोहल्ला के लोगों ने उसे मुआवजा दिलाने के लिए आज सोमवार की सुबह बक्सर- चौसा मुख्य पथ को जाम कर दिया। प्रशासन पहुंचा तो मान-मनौवल के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।

करने चला जीविकोपार्जन तो छीन गई जिंदगी
बक्सर खबर। मठिया मोड़ का रहने वाला भूपेंद्र यादव लंबे समय से बेरोजगार था। 42 वर्ष का हो जाने के बाद भी उसका कोई स्थाई काम न करना परिवार वालों को बहुत खलता था। घर में बूढ़े पिता के अलावा पत्नी और चार बच्चे हैं। सबकी बातें सुनकर वह पिछले कुछ दिनों से ऑटो रिक्शा चलाने का काम कर रहा था। लेकिन किसी को क्या पता था ऑटो रिक्शा उसकी मौत का कारण बनेगा। घर के इकलौते कमाऊ सदस्य के चले जाने के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here