23 को 12 बजे तक सामने होगा नप चुनाव का परिणाम

0
1988

बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव की मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए चौदह टेबल बाजार समिति के मतगणना कक्ष में बनाए गए हैं। अर्थात एक साथ चौदह वार्ड के परिणाम की गिनती होगी। एक वार्ड के दो बूथ हो या तीन। उनकी मशीन एक ही टेबल पर काउंट होगी। निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार ने बक्सर खबर को बताया कि एक वार्ड की गिनती एक ही टेबल पर होगी।

अर्थात एक से डेढ़ घंटे के भीतर एक साथ चौदह वार्ड की गिनती का कार्य पूरा हो जाएगा। इसी तरह अगले राउंड में 15 से 28 की गिनती होगी। कुल तीन राउंड में बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 34 वार्ड की गिनती का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इवीएम से हुए चुनाव का लाभ यह होगा कि, दस घंटे के मतदान के बाद दर्ज कुल मतों की संख्या महज तीन से चार घंटे में सबके सामने होगा। मतगणना प्रकिया की पूरी जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराने के लिए अपराह्न चार बजे मतगणना स्थल पर डीएम संवाददाताओं से बात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here