रावण वध देखने के लिए किला मैं उमड़ा हुजूम

0
1057

बक्सर खबर : विजया दशमी के दिन रावण वध की परंपरा मंगलवार को मिला मैदान में पूर्ण हुई। बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व पूरे जिले में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। किला मैदान में अपराह्न साढ़े पांच बजे के लगभग रावण व मेघनाथ का पुतला जलाया गया। इस मौके पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी किला मैदान में मौजूद रहे। वहीं इटाढ़ी में भी रावण वध के लिए बना पैतीस फीट का पुतला जलाया गया। डुमराव में भी यह कार्यक्रम सर्वजन विकास संस्थान द्वाराआयोजित हुआ। जिसमें राज परिवार के युवराज चन्द्र विजय सिंह मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर शिवांज विजय सिंह, डीएसपी कमलापती सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही आदि मौजूद रहे।

इटाढी में पुतला दहन का नजारा
इटाढी में पुतला दहन का नजारा
डुमरांव के कार्यक्रम में युवराज चन्द्रविजय सिंह व प्रशासनिक अधिकारी
डुमरांव के कार्यक्रम में युवराज चन्द्रविजय सिंह व प्रशासनिक अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here