बीएमपी के जवानों ने लीे नशामुक्ति की शपथ

0
571

बक्सर खबरः सोमवार को डुमरांव हरियाणा फार्म स्थित बीएमपी-4 में जवानों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। बीएमपी के डीएसपी जीडी तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो जवानों को शपथ दिलाया गया। इस मौके पर डीएसपी श्री तिवारी ने कहा कि नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। नशापान से हमारा स्वास्थ तो खराब होता ही है बल्कि नशाखोरों का नैतिक पतन भी होता है। जिससे समाज में अपराध की प्रवृति बढ़ रही है।

डीएसपी ने कहा कि समाज से अपराध तथा हिंसा को मिटाने के साथ ही युवा पीढ़ी को सही मार्ग पर लाने के लिए सभी तरह के नशा को छोड़ना ही होगा। जवानों को नशापान छोड़ने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी जवानों का कर्तव्य है कि वे समाज से इस कुरूति को मिटाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। उन्होंने जवानों का आह्वान करते हुए कहा कि जबतक समाज में पूरी तरह से नशाखोरी को नहीं मिटाया जाता तबतक समाज में सुख शांति व समृद्धि नहीं आएगी। इस दौरान डीएसपी श्री तिवारी ने नशामुक्ति का शपथ लिया तथा अपने जवानों को भी शपथ दिलवाया। मौके पर महेश राम, शिवजी यादव, मो शमीम, राजेश कुमार, सुशील कुमार, रविन्द्र सिंह आदि समेत सैकड़ो जवानों ने नशामुक्ति का शपथ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here