नप का दावा फेल वार्ड 04 में जलजमाव से त्रस्त है लोग

0
588

बक्सर खबरः चार स्थित हरिजी के हाता मोहल्ला में जलजमाव से स्थिति नारकीय बन गई हैै। इस मोहल्ले के नेपाल शर्मा की गली एवं शीतल चैबे, डा बीएल प्रवीण की गली में पिछले लंबे समय से जलजमाव हो गया है। बताया जाता है कि हरिजी के हाता के पश्चिम तथा उत्तर क्षेत्र में नई बस्तियां बनी है। पीसीसी सड़क तो बनाया गया है लेकिन नाली निर्माण नही हुआ। मुख्य सड़क से निकलने वाली नाली भी अधूरी है। जिस कारण नाली का पानी गली में जमा हो गया है। गर्मी के इस मौसम में गली में हुए जलजमाव से नगर परिषद की कार्यशैली की पोल खुल रही है। बुधवार को इस मसले पर स्थानीय युवा उग्र थे। वार्ड 4 के अमित कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने नगर परिषद कार्यालय पहुंच अधिकारियों को जलजमाव तथा उस पर बरती जा रही चुप्पी पर खरी खरी सुनाई।

आक्रोशित युवाओं का कहना था कि जलजमाव से स्थिति नारकीय बन गई है। मोहल्ले के अधिकांश लोग प्रभावित है। इसके बाद नगर परिषद प्रशासन की तंद्रा टूटी तथा कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने जेई को मौके पर पहुंच भौतिक सत्यापन करने को कहा। नप के जेई श्रीभगवान सिंह ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा तत्काल जलजनिकासी का आश्वासन दिया। जेई ने बताया कि मोटर पंप लगा इस गली से जलनिकासी कराई जाएगी। उन्होंने गली में नाली निर्माण का भी आश्वासन दिया। गौरतलब है कि नगर के प्राचीन मोहल्लों में शुमार हरिजी के हाता में जलजमाव की समस्या गंभीर है। नालियों के अभाव तथा जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से मोहल्ले के कई हिस्सों में साल के अधिकांश समय जलजमाव रहता है। अमित कुमार के नेतृत्व में जलजमाव के प्रति आक्रोश जताने वालों में लक्ष्मण शर्मा, सोनू कुमार, सुनील कुमार, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, भरत प्रसाद श्रीवास्तव, 2 02 रंजीत कुमार, आशिष कुमार ओझा, डा बीएल प्रवीण, समेत अन्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here