चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ

0
1445

बक्सर खबर : चैती छठ पर रविवार की शाम छठ वर्तियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया। शहर के विभिन्न घाटों पर जमा व्रतियों ने पारंपरिक विधान से पूजा अर्चना की। पहली बार यह देखने को मिला कि चैती छठ में बड़ी संख्या में महिलाओं ने व्रत रखा और सूर्य की उपासना की। इस छठ के दौरान पूर्व से ही नवरात्रि प्रारंभ रहती है। इस वजह से उतनी भीड़ नहीं देखी जाती। बावजूद इसके रामरेखा घाट पर हजारों की तादात में श्रद्धालु एकत्र थे। जिसका नजारा आपके सामने है। सोमवार की सुबह ही व्रती लोगों द्वारा उदयमान सूर्य को अर्घ देंगे।

रेडक्रास सोसाइटी का शिविर

रेडक्रास ने लगाया शिविर
बक्सर : रामरेखा घाट पर आम जनों की सुविधा के लिए रेडक्रास सोसाइटी द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया। घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले सदर एसडीओ गौतम कुमार व डीएसपी शैशव यादव भी इस शिविर में कुछ समय के लिए रुके रहे। यह जानकारी यचिव श्रवण तिवारी ने दी।

अर्घ देते लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here