ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रशासन को लगायी फटकार

0
1117

बक्सर खबर : जिले में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बुधवार को की गयी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिंदु वार प्रगति का जायजा लिया। बातचीत के क्रम में कुछ प्रखंड़ों के बीडीओ को उन्होंने लोहिया स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए जमकर फटकार लगायी। खुले में शौच करने वाले लोगों को जागरुक करने एवं पंचायत स्तर पर स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयास पर काफी जोर दिया। बैठक में उनके साथ अनुसूचित जाति मंत्री संतोष निराला भी थे। डीएम रमण कुमार के अलावा सभी कनीय पदाधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री आवास योजना और इंदिरा आवास की समीक्षा मे यह बात खुलकर सामने आयी कि ब्रह्मपुर में 2500 और सिमरी में 2237 बहुत से मामले लंबित हैं। इनको शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। समीझा  में जो महत्वपूर्ण बातें सामने आयी उनमें मनरेगा के तहत 10 954 इसमें से 3 9 32 ही पूर्ण हुयी है। इसमें चौगाई और सिमरी का कार्य पीछे है। मनरेगा में मजदूरी के भुगतान पर भी जोर दिया गया। सांसद ग्राम योजना के तहत 49 योजनाएं ली गयी थी। अभी तक 10 योजनाएं पूर्ण हुयी हैं। जिले की सत्रह लाख आबादी में अभी तक 11 लाख 49 हजार 844 लोगों का आधार कार्ड बन गया है। शीघ्र ही स्कूलों में शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने का कार्य होगा। मंत्री संतोष निराला ने बताया कि राजपुर व इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय के भवन को मंजूरी मिल गयी है। अन्य कुछ प्रखंड़ों में भी यह कार्य कराया जाना है। इसके बाद दोनों मंत्री चौसा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होने पहुंचे। वहां चौसा हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम हुआ। जहां मंत्री ने कहा कि नवम्बर तक  पूरे बिहार में 43 हजार घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

चौसा में कार्यक्रम को संबोधित कतरे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
चौसा में कार्यक्रम को संबोधित कतरे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here