छात्र संघ चुनाव में पथराव, सुबह भी हुई थी झड़प

1
1222

बक्सर खबर : छात्र संघ चुनाव की राजनीति का असर मतदान के दौरान ही एमवी कालेज में दिखने लगा। मतदान प्रारंभ होने के कुछ घंटे बाद ही छात्र राजद के लोग उग्र हो गए। लेकिन इन सबके बावजूद मतदान नहीं रुका। थोड़ी देर तक हंगामा हुआ, जो आपसी तालमेल से सलट गया। लेकिन मतदान समाप्त होने से पहले ही कालेज गेट के बाहर जमा कुछ युवाओं ने हंगामा शुरु किया। मुख्य गेट के बाहर सड़क पर फैले कंकरीट को इन लोगों ने फेंक का अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की।

गेट खोल उपद्रवी अंदर दाखिल हुए। लेकिन अंदर सदर डीएसपी शैशव यादव मौजूद थे। पुलिस वालों ने पत्थर बाजों को खदेड़ लिया। लाठी चार्ज की नौबत आते देख नेता बनने पहुंचे उपद्रवी भाग निकले। सूचना है कि छात्र शक्ति के नेता सौरभ तिवारी को भी पैर में चोट लगी है। हमारे हाथ भी पथराव की एक वीडियो लगी है। जिसे देख आप ऐसा करने वालों को पहचान सकते हैं। वहीं सूत्रों ने बताया दोपहर तक मतदान की गति बहुत धीमी थी। छात्राओं की कतार लंबी रहने के कारण पांच बजे तक मतदान जारी था।

हेरिटेज विज्ञापन

1 COMMENT

  1. भाई ये झड़प नही ये तो न समझ लोग है इन्हें गुमराह किया गया है ये अपने पथ से भटके हुए लोग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here