पल्सर का नया अवतार एन 160 बक्सर में लांच

0
1031

-एन युग की नई बाइक का जबरदस्त है लूक
बक्सर खबर। बजाज की नई बाइक एन 160 पल्सर शुक्रवार को बक्सर में लांच हुई। इसके प्रमोशन को लेकर सिंडिकेट स्थित कंपनी के अधिकृत विक्रेता कैलाश बजाज में समारोह का आयोजन किया गया। शो रूम के प्रोपराइटर अमित कुमार और बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर मंजीत व मैनेजर पंकज ने संयुक्त रूप बाइक को लॉच किया। अमित कुमार ने बताया एन 160 को नए एन पल्सर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसे पिछले साल अक्टूबर में पेश किए जाने के अभूतपूर्व सफलता मिली है।

नई पल्सर एन 160 एस सेगमेंट में पहली बार डुएल चेनल एबीएस समग्र अपग्रेड फीचर्स जैसे प्रोजेक्ट एलईडी, हेडलैंप स्पोर्टी अंडर वैली एक्सजास्ट, गियर इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधा के साथ पेश की गई है। अमित कुमार ने बताया कि इस गाड़ी की विशेषता है कि अपने सेगमेंट में भारत की यह पहली गाड़ी है जिसमे डुएल चेनल एबीएस दिया गया है। फक्शन प्रोजेक्ट लईडी हेडलैंप कुछ अंदाज में दिया गया है कि देखने वाले देखते ही रह जाएंगे। इनफिनिटी डिस्प्ले कंसोल की सुविधा, डिस्टेंस टू एमपीडी रीड आउट, ग्रांटेड ब्रेकिंग तथा ऐसे टायर दिए गए हैं। जिससे सड़क पर उसकी जबरदस्त पकड़ हो।

ग्राहकों को गाड़ी के कागजात देते मुख्य अतिथि

मौके पर मौजूद सूजीत, वर्कशॉप मैनेजर रतन व शोरूम मैनेजर रणविजय ने बताया कि यह गाड़ी बजाज फाइनेंस और INDUSAND, HDB, CHOLA, SHREE RAM , फाइनेंस से न्यूनतम डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है। ग्राहक किसी भी पुरानी गाड़ी को लेकर आए और एक्सचेंज सुविधा के तहत नई बाइक ले जाएं। हर खरीदारी पर 1001 रुपये की छूट के साथ एक हेलमेट एक साल की एक्सट्रा फ्री सर्विस, रोड साइड असिस्टेंट्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर सीमित समय तक है। इस मौके पर मो० जमशेद खान सरिमपुर एवं अभिषेक साहनी नौलाखा मंदिर बक्सर ने यह बाइक खरीदारी। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here