‌‌‌आज 35 ने भरा का पर्चा, जोर पकड़ रही है चुनाव की चर्चा

0
501

-मुख्य पार्षद पद के लिए दो लोगों ने दाखिल किया नामांकन
बक्सर खबर। नगर परिषद चुनाव के लिए शुक्रवार को कुल 35 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें वार्ड सदस्य पद हेतु कुल 33 तथा मुख्य पार्षद पद के लिए दो लोगों ने नामांकन किया। निवार्ची पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा के अनुसार मुख्य पार्षद पद के लिए सबीहा प्रवीन पति नसीम अंसारी नयाबाजार व गीता देवी पति जयराम सिंह कोइरपुरवा ने नामांकन किया है। वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए पूर्व वार्ड सदस्य वंदना श्रीवास्तव ने वार्ड पांच के लिए,

पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे पूर्व पार्षद अनुप वर्मा

वार्ड दो के लिए अवधेश राय बड़का नुआंव, वार्ड चार से राजकुमार नया बाजार, वार्ड पांच से दीपक सिंह, वार्ड 9 से मीरा देवी नया बाजार, वार्ड 10 से आलोक कुमार श्रीवास्तव छोटका नुआंव, इसी वार्ड से सत्येंद्र चौबे पांडे पट्टी, वार्ड नंबर 11 से दो ने पर्चा भरा जिसमें दिलीप कुमार पांडे पट्टी व पंकज कुमार पांडे पट्टी। वार्ड संख्या 15 से कालिंदी सिंह पति श्याम प्रकाश, 17 से सुबोध कुमार रामबाग,  वार्ड संख्या 18 से सहोदरी देवी, एवं सरिता देवी, 19 से विष्णु कुमार खलासी मोहल्ला, 21 से रेखा देवी पति दुर्गेश उपाध्याय, चीनी मिल एवं अंजू सिंह आदर्श नगर, वार्ड संख्या 23 से गुड्डू कुमार खलासी मोहल्ला एवं बस मतिया देवी खलासी मोहल्ला, वार्ड संख्या 24 से रानी देवी खलासी मोहल्ला,

नामांकन के उपरांत बाहर आते वार्ड उम्मीदवार और उनके समर्थक

वार्ड संख्या 25 से तीन लोगों ने नामांकन किया है। जिसमें मनोज कुमार ठठेरी बाजार, अमित कुमार पुराना चौक, राजकुमार जई मोहल्ला नमक गोला, वार्ड संख्या 26 से पूर्व पार्षद अनुप वर्मा की पत्नी श्वेता वर्मा पुराना चौक, वार्ड संख्या 27 से मनोज कुमार श्रीवास्तव सोहनी पट्टी, वार्ड संख्या 29 से किरण देवी गोला बाजार, वार्ड संख्या 30 से कंचन देवी सिविल लाइन, वार्ड संख्या 35 से संतोष कुमार उपाध्याय बाबा नगर एवं रविंद्र सिंह बाबा नगर, वार्ड संख्या 34 से लीला देवी बुधनपुर, रिंकी देवी बुधनपुर। वैसे रिंकी देवी पति राकेश कुमार गुप्ता दो सेट में नामांकन किया हैं वार्ड संख्या 36 से कनीज फातमा, 37 से राजकुमार ठाकुर तथा वार्ड 38 के लिए दिनेश कुमार ग्राम अहिरौली ने नामांकन किया हैं। वैसे चुनाव अब जोर पकड़ चुका हैं। अब सिर्फ दो दिन नामांकन के लिए शेष बचे हैं। 17 सितंबर दिन शनिवार और 19 सितंबर दिन सोमवार। मध्य में पड़ने वाले रविवार को नामांकन नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here