पूजा पर दिखा सोशल मीडिया का प्रभाव, गांव में बने भव्य पंडाल

0
192

बक्सर खबर : इस बार की सरस्वती पूजा में सोशल मीडिया का प्रभाव देखने को मिला। शहर के सिविल लाइन मुहल्ले में विराट कला निकेतन के छात्रों ने पूजा पंडाल बना लोगों को नया संदेश दिया। अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हैं तो उसका सार्थक उपयोग करें। अन्यथा इससे दूर रहें। इनका पंडाल ऐसा दिख रहा था मानों किसी का फेसबुक प्रोफाइल हो। पूजा समिति में कुंदन राय, बैजू लाल, लाल बिहारी पाल, विन्नू सिंह, भोलु, सोनू, अमन, शक्ति, टिटू आदि युवा छात्र शामिल हैं।

कतिकनार में बना भव्य पूजा पंडाल

गांवों में दिखे भव्य पूजा पंडाल
बक्सर : इस वर्ष सरस्वती पूजा का उत्साह शहर की अपेक्षा गांव में अधिक देखने को मिला। एक पाठक ने हमें नावानगर थाना के कितकनार गांव से भेजा है। वहां का भव्य पूजा पंडाल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो दुर्गा पूजा का पंडाल बना हो। इसी तर्ज पर जिले के कई ग्रामीण इलाकों में पूजा का उत्साह देखने को मिला।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here