दूसरे दिन राजपुर में विभिन्न पदों के लिए 441 ने किया नामांकन

0
332

-पुरुषों पर भारी रहीं महिलाएं, जिला परिषद के 11 ने भरा पर्चा
– भीड़ के कारण जाम हो गया बक्सर-कोचस मार्ग
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव के लिए जिले के राजपुर प्रखंड में नामांकन जारी है। बुधवार को दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 430 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पुरुषों पर महिलाएं भारी रही। मुखिया पद के लिए कूल 52 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें महिलाओं की संख्या 31 रही।

पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) के लिए 37 आवेदन पड़े जिसमें महिलाओं की संख्या 30 रही। सरपंच पद के लिए 23 लोगों ने एवं पंच के लिए 51 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। दूसरे दिन भी वार्ड सदस्य के लिए सर्वाधिक संख्या 267 लोगों ने नामांकन किया है। इसमें 134 पुरुष व 133 महिलाओं ने नामांकन जमा किया।

-वार्ड सदस्य के काउंटर पर फार्म जमा करने के लिए लगी लाइन

अधिकारियों ने बताया मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी ) के लिए हरियाली भवन में तीन अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। वही पास में बीआरसी भवन में पंच के लिए 4 काउंटर बनाए गए हैं सर्वाधिक भीड़ को देखते हुए वार्ड सदस्य के लिए नया बिल्डिंग में छः काउंटर बनाए गए है। जहां प्रत्याशी सिर्फ अपने समर्थकों के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद ड्रॉप गेट पारकर नामांकन खिड़की तक जाने की इजाजत दी गई। प्रखंड मुख्यालय परिसर में दो ड्राप गेट बनाए गए हैं। बुधवार को इस वजह से इतनी भीड़ रही कि दो घंटे तक बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा।

-हेल्प डेस्क पर लोगों से बात करती प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी इंदू बाला

जिला परिषद के लिए 11 ने दाखिल किया पर्चा
बक्सर खबर। सदर अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद के लिए नामांकन दायर किया जा रहा है। बुधवार को यहां राजपुर की तीन जिला परिषद सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को पहले दिन कुल 4 ने नामांकन दाखिल किया था। अब तक कुल 15 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here