चौसा चेकपोस्ट पर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

0
946

-पूछताछ में पता चला तस्करी के सभी आरोपी बक्सर जिले के
बक्सर खबर। चौसा चेकपोस्ट पर एलटीएफ की टीम ने सोमवार को भारी मात्रा में शराब बरामद की। पांच युवक स्विफ्ट कार से उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार की सीमा में दाखिल हो रहे थे। कार को तलाशी के लिए रोका गया तो उसमें छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। सूचना के अनुसार कुणाल कृष्ण ने यह कार्रवाई की। उनके अनुसार वाहन से लगभग सवा लाख रुपये मूल्य की 670 पीस टेट्रा पैक बरामद हुई है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनमें विकास कुमार व मो राजा, दोनों कोइरपुरवा, थाना बक्सर नगर।

पीयूष कुमार ग्राम भरखरा, मो सरफराज ग्राम बन्नी, दोनो थाना धनसोई व चिंटू कुमार, ग्राम डेहरियां, थाना इटाढ़ी शामिल हैं। इनके पास से जो कार बरामद हुई है। उस पर हरियाणा का नंबर है। पुलिस यह भी जांच कर रही है। यह कार किसकी है, अथवा कहीं चोरी की तो नहीं। अगर ऐसा हुआ तो इन सभी के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज होगी। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें, चौसा के पास कर्मनाशा पुल के रास्ते जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश की सीमा जिले से लगी हुई है। यहां भी अक्सर पड़ोसी प्रदेश से शराब की खेप लाई जाती है। जहां उत्पाद विभाग का चेक पोस्ट बना हुआ है। साथ ही मुफस्सिल थाना भी यहां स्थित है। जहां बक्सर जांच का क्रम चलता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here