‌‌‌ठंड के मौसम में दिल व उच्च रक्तचाप के मरीज रहें सजग

0
637

-आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
बक्सर खबर। ठंड के मौसम में बच्चे और बूढ़े किसी तरह की लापरवाही न बरतें। साथ ही उच्च रक्तचाप व दिल की बीमारी से परेशान लोग भी सावधान रहें। यह मौसम उनके लिए खतरे की घंटी की तरह है। इसको लेकर आपा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। जैसे बगैर जरूरत के अनावश्यक बाहर न निकलें। कामकाजी लोग भी आवश्यक सावधान बरतें। बाहर जाते समय जरूरी गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।

विशेष कर बीमार लोगों को सजग रहने की जरूरत है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ठंड में दिल के रोगियों को विशेष परेशानी होती है। इसलिए वे अपने आप को ठंड से बचाकर रखें। आपदा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जो लोग घर में अंगिठी अथवा आग जलाते हैं। वे ध्यान रखें कि घर से धुंआ निकलने का सही इंतजाम हो। जो लोग घर में हीटर चलाते हैं। वे सोने से पहले उसे जरुर बंद कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here