जिले में मेडीकल कालेज खोलने की तैयारी, मंत्री ने लिया जमीन का जायजा

0
1076

बक्सर खबर। जिले में मेडीकल कालेज खोलने की संभावना जगी है। इसके लिए डुमरांव में जमीन की तलाश की गई है। हरियाणा फार्म की 25 एकड़ भूमि इसके लिए आवंटित होगी। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ने जमीन का मुआयना किया। देर शाम जब अपने व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रम से वे खाली हुए तो डुमरांव पहुंचे। उनके वहां पहुंचने पर डुमरांव एसडीओ फार्म की वह जमीन दिखाने ले गए। जिससे कालेज के लिए उपयुक्त बताया गया है।

सूत्रों के अनुसार पशुपालन विभाग के पास पूर्व में एन ओसी के लिए प्रशासन द्वारा पत्र भेजा चुका है। वहां से मेडीकल कालेज खोलने के लिए जमीन देने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया है। इससे अब डुमरांव में मेडिकल कालेज खुलने की आस जग गई है। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि यह मेडिकल कालेज इलाके के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि बक्सर मेें एक अच्छे मेडिकल कालेज की जरूरत वर्षो से है। लेकिन पूर्व की सरकारों की उदासीनता के कारण अबतक बक्सर को यह सौगात नहीं मिल सका था।

add

गौरतलब है कि जमीन के नहीं मिलने के पेंच में ही स्वीकृति मिलने के बाद अबतक डुमरांव में इंजीनियरिंग कालेज की नींव नहीं पड़ सकी है। बहरहाल सांसद व केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री के इस मामले में दिलचस्पी लेने से डुमरांव वासियों में मेडिकल कालेज खुलने की उम्मीद जरूर जगी है। देखना है यह उम्मीद मूर्त रूप लेती है या फिर इंजीनियरिंग कालेज की तरह जमीन के अभाव में मेडिकल कालेज भी सिर्फ कागजी प्रक्रिया तक ही सिमट कर रह जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here