अंखुआ का बेहतरीन प्रयास : जरुरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े का वितरण

0
135

-आप भी कर सकते हैं मदद, आगे आएं लोगों को मदद पहुंचाएं
बक्सर खबर। ठंड के मौसम में जरुरमंद को अगर गर्म कपड़े मिल जाएं तो वह धन्यवाद देता है और दुआएं भी। यह नेक कार्य अंखुआ के सदस्यों द्वारा शहर में किया जा रहा है। उनके द्वारा कपड़ा बैंक के माध्यम से मुहिम का शुभारंभ किया गया है। सोमवार को शहर के स्टेशन रोड में ज्योति चौक के समीप इसका वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। अगर आप चाहें तो अपने यहां से वैसे कपड़े यहां दान कर कसते हैं। जो किसी के काम आएं। ध्यान रहे वे उपयोग के लायक हों।

अगर आप किसी को ठंड से परेशान देखें तो उसे वहां भेज भी सकते हैं। क्योंकि यह कार्यक्रम 29 दिसंबर तक चलता रहेगा। कपड़ा बैंक शिविर का उदघाटन डॉ. कन्हैया मिश्रा के हाथों संपन्न हुआ। अँखुआ के सदस्य शिवम् पाठक ने बताया कि इस कार्य के लिए पिछले कुछ महीनों से ही कपड़ा इकठ्ठा किया जा रहा है। अँखुआ का प्रयास है कि कोई भी इंसान इस ठंड में तन ढकने से वंचित न रहे , सबको कपड़ा उपलब्ध हो जाए।

वर्ष 2019 में भी कपड़ा बैंक शिविर का आयोजन किया गया था। अँखुआ संस्था द्वारा हर सप्ताह पौधारोपण अभियान भी चलाया जाता है। जिसके तहत बक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधा रोपण किया जाता है। अब तक लगभग 250 सौ से ज्यादा पौधों को सुरक्षित बनाएँ रखने में संस्था सफल रही है । पौधा रोपण का संचालन अँखुआ के सदस्य आशुतोष दुबे द्वारा किया जाता है। आज पूरे दिन कन्हैया मिश्रा, अखिलेश पांडेय, शिवम् पाठक, राजीव रंजन, जगजीत भट्ट, नित्यानंद पाठक, सुनिल राय, रोहित कुमार का सक्रिय सहयोग वितरण के दौरान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here