एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने अब तक 109 मोबाइल की बरामदगी बक्सर खबर। जिले में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए, चोरी हुए और गिर गए मोबाइल फोनों की तलाश में बनी विशेष टीम ने शुक्रवार को कुल 53 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इन सभी मोबाइल फोनों को उनके वास्तविक मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुपुर्द किया गया। एसपी शुभम आर्य ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक कुल 109 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये से अधिक है। सभी फोन उनके असली मालिकों को वापस किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायत दर्ज होने के बाद, तकनीकी शाखा की मदद से वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपराधियों तक पहुंचने और सामान बरामद करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। मोबाइल बरामदगी के लिए गठित डीआईयू टीम में प्रभारी पु०नि० सुधीर कुमार, पु०अ०नि० मंलेश कुमार मधुकर, पु०अ०नि० चन्दन कुमार, पु०अ०नि० रवि कुमार मिश्रा एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।
































































































