–सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र-छात्राओं ने किया पूर्वाभ्यास बक्सर खबर। अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को छठ पूजा और रंगोली कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय के अध्यापन कार्यक्रम के उपरांत छठ पूजा के पूर्वाभ्यास के साथ सनातन संस्कृति व सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने की। कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में छठ पूजा की सुंदर झांकी और गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा परिसर भक्ति और उल्लास से भर उठा। बहंगी लचकत जाय और उग हे सूरज देव जैसे लोकगीतों से माहौल गुंजायमान हो गया।
इसके बाद भैया-बहनों ने रंगोली प्रतियोगिता और दीपोत्सव का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार प्रमुख ईश्वर चंद्र, अमित राय, विवेक राय, अनूप चौबे, सत्येंद्र उपाध्याय, ज्योति मिश्रा, आयुषी, चांदनी, रोहिणी प्रिया, ज्योति कुमारी, गुड्डी कुमारी सहित सभी आचार्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
































































































