हनुमान जी की ननिहाल से प्रारंभ हुआ पंचकोशी मेला

0
1738

बक्सर खबर : जिले का अति प्राचीन पंचकोशी मेला शनिवार को प्रारंभ हो गया। पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी की ननिहाल अहिरौली से इसका आगाज हुआ। प्रथम दिन पहले पड़ाव के रुप में श्रद्धालु अहिल्या मंदिर पहुंचे। गंगा स्नान कर सभी ने मंदिर में जल चढ़ाया।

मंदिर के बाहर उमडे लोग
मंदिर के बाहर उमडे लोग

मंदिर के आस-पास ही नहीं पूरे गांव में मेले का नजारा रहा। श्रद्धापूर्वक यहां पहुंचने वालों ने जलेबी खरीदी और अर्पण किया। यूं कहें अहिल्या दर्शन और जलेबी अर्पण का सिलसिला पूरे दिन चला। हजारों की तादात में पंचकोश मेले का वैभव देखने के लिए बाहर से श्रद्धालु भी यहां पहुंचे थे। हर गली, हर मोड पर छोटी बड़ी दुकानें सजी थी। लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। पास में स्थित अहिरौली मठिया में भी भव्य आयोजन किया गया। लोगों के ठहरने के लिए गांव वालों ने जगह-जगह तंबू लगाए थे। मठिया परिसर में दूर-दराज से आने वालों के लिए विशेष इंतजाम था। यहां भी पूरे दिन दर्शन पूजन का सिलसिला चला। जानकारों ने बताया कि दूसरा पड़ाव सोमवार को नदांव में लगेगा। जहां खिचड़ी-चोखा बनाकर लोग प्रसाद रुप ग्रहण करेंगे। वहां नारद सरोवर में स्नान कर पास में स्थित नर्वदेश्वर मंदिर में जल चढ़ाया जाता है।

अहिरौली की जलेबी
अहिरौली की जलेबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here