नन्हे चित्रकारों का फरमान शराब से करे तौबा

0
429

बक्सर खबरः पुलिस सप्ताह के तहत गुरूवार को अनुमंडल मुख्यालय के संत जान सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में मद्य निषेध पर बच्चों ने शराब बंदी को लेकर अपनी कलाकृति बिखेरी। कार्यक्रम का उदघाटन एसडीपीओ कमलापति सिंह व विद्यालय के डायरेक्टर रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एसडीपीओ ने कहा कि आगामी अपै्रल माह से सूबे की सरकार ने शराब बंदी को लेकर पुलिस पब्लिक मैत्री के तहत जागरूरकता अभियान शुरू की है। इस अभियान से जुड़े विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा अपने हुनर के बदलौत शराब से कई घरों की बर्बादी को दर्शाया। बच्चों ने शरारबंदी को लेकर अभिभावकों को संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विमल कुमार ने किया। शिक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र, मीना त्रिवेदी के निर्देशन में 14 स्कूलों के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें नव प्रतिभागियों को चयन किया गया। जिन्हे 27 फरवरी को नगर भवन में पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा पुरस्कृत करेगें। जबकि बक्सर नगर भवन में भी मद्य निषेध पर बच्चों ने शराब बंदी को लेकर अपनी कलाकृति बिखेरी। मौके पर डीएसपी बक्सर शैशव यादव,नगर कोतवाल राघव दयाल थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here