जलयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ लक्ष्मीनारायण यज्ञ

0
1576

बक्सर खबर : कैमुर जिला के पकड़ीहार गांव में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा संकल्पित यज्ञ की जलभरी मंगलवार को संपन्न हुयी। जिसमें शामिल श्रद्धालुओं का जुलूस कतार बद्ध हो मोहनिया बाजार के पास स्थित नदी से कलश भर यज्ञ शाला को वापस आए। सोलह अक्टूबर तक चलने वाले यज्ञ में प्रतिदिन कथाएं एवं योग प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है। योगाचार्य योगेश जी, मारुती किंकर जी, अयोध्या से पधारे रामायण भाष्कर रत्नेश जी जैसे महान कथा वाचक भी यहां नित्य प्रवचन के लिए पधारे हैं। ज्योतिष विषय की मानव जीवन में महत्ता पर ज्ञान वद्र्धक जानकारी देने के लिए आचार्य गिरधर शास्त्री जी प्रत्येक दिन समय दे रहे हैं। पकड़ीहार गांव मोहनिया बाजार से लगभग ढ़ाई किलोमीटर पूरब स्थित है। यज्ञ स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग दो से लगा हुआ है।

जलभरी का नजारा
जलभरी का नजारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here