बक्सर आएगी रामायण सर्किट ट्रेन, सांसद ने की बैठक

0
732

20 नवंबर को यहां पहुंचने की संभावना, मदुरई से होगी रवाना
बक्सर खबर। पिछली बार रामायण सर्किट के तहत चलाई गई ट्रेन बक्सर नहीं रुकी थी। तब खुब राजनीतिक हंगामा हुआ। इस वर्ष वह मौका जिले को मिलेगा। यहां 20 नवम्बर को वह ट्रेन यात्रियों को लेकर पहुंचेगी। यह जानकारी स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दी है। रामलीला उत्सव में शामिल होने आए चौबे ने अगले दिन पंचकोशी यात्रा समिति के साथ बैठक की। उन्होंने रामायण यात्रा ट्रेन से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भगवान राम से जुड़े चिन्हों से अवगत कराने पर चर्चा की। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रभु के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पड़ाव को देखने का सौभाग्य मिलेगा। रामायण विशेष यात्रा ट्रेन यहां पहुंचने से बड़ी संख्या में लोग इस जगह से परिचित होंगे।

रामायण यात्रा के दूसरे चरण में बिहार के बक्सर एवं सीतामढ़ी पहुंचकर श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन करेंगे। भगवान राम के जीवन से जुड़े पौराणिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारतीय रेल फिर से 16 नवंबर से मदुरई तमिलनाडु से यात्रा शुरू करने जा रही है। 20 नवंबर को श्रद्धालु बक्सर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:30 पर पहुंचेंगे। दोनों जगह श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बक्सर सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित रहेंगे। बक्सर में यात्रा के दौरान श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे। भगवान राम द्वारा स्थापित शिवलिंग पूजा-पाठ दर्शन, उनके पद चिन्ह, रामरेखा घाट पर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। श्रद्धालु चरित्र वन का भ्रमण करेंगे। रामायण सर्किट का बक्सर अहम हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here