बिहार पहुंची रामानुज सहस्त्राब्दी यात्रा

0
907

बक्सर खबर : भाष्यकार रामानुजाचार्य जी महाराज की सहस्त्राब्दी यात्रा शुक्रवार बिहार की भूमि पर पहुंची। उत्तर प्रदेश के रास्ते बक्सर जिले में दाखिल हुई यात्रा राजपुर, गंगौली, नियाजिपुर, सहियार, खरहाटांड, एकवना, डुमरी, दुरासन , नया भोजपुर होते  डुमरांव, कोरानसराय के रास्ते डिहरी के लिए रवाना हो गयी। आंध्रप्रदेश के तिरुपति देव स्थान से चली यात्रा बीस हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसका नेतृत्व कर रहे प्रतिवाद भयंकर गद्दी के जगतगुरु गादी स्वामी जी महाराज कर रहे हैं। उज्जैन कुंभ से ही इसके साथ हुए भारत के महान संत श्री त्रिदंण्डी स्वामी जी महाराज के प्रिय शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने बताया कि बिहार के रास्ते यात्रा नेपाल में प्रवेश कर जाएगी। वहां से देश के विभिन्न राज्यों से होती हुई 20 अगस्त को इसका समापन कांचिपुरम में होगा। देश के सभी अध्यात्मिक नगरों से होते हुए भ्रमण की चर्चा करते हुए पूज्य स्वामी जी ने कहा वैष्णव धर्म के अनुयायी रामानुज स्वामी जी भगवान के जन्म को अगले वर्ष एक हजार वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी मौके पर यह यात्रा निकली है। हम देश समाज को भारतीय सनातन धर्म की विशेषता एवं राष्ट्र निर्माण में रामानुज दर्शन का क्या महत्व है। इसका प्रचार प्रसार करने हम निकले हैं। यात्रा में जगत गुरु उद्धव स्वामी जी, विष्णुचीत स्वामी जी, त्रिदण्डी देव समाधी स्थल के महंत जगत गुरु अध्योध्या नाथ स्वामी जी महाराज शामिल हुए।

कोरासराय में जगतगुरु गादी स्वामी जी का स्वागत करते संत व श्रद़धालु
कोरासराय में जगतगुरु गादी स्वामी जी का स्वागत करते संत व श्रद़धालु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here