छठ पूजा के दौरान दिन में नहीं चलेंगे भारी वाहन

0
1219

बक्सर खबर : छठ पूजा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। यह आदेश छह व सात नवंबर को प्रभावी रहेगा। पूजा के दौरान व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस लिए यह आदेश जारी किया गया है। डीएम रमण कुमार और पुलिस कप्तान उपेन्द्र शर्मा द्वारा जारी संयुक्त आदेश में इसका उल्लेख किया गया है। इस बाबत पूछने पर सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि छह को दोपहर से रात दो बजे तक एवं सात तारीख को दोपहर से रात नौ बजे तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। यही निर्देश डुमरांव के लिए जारी है। वहीं डीएम रमण कुमार बताया कि बक्सर एवं डुमरांव के सभी चौबीस घाट पर एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन सभी जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जहां कभी विवाद हुआ था। शहर हो गांव हर जगह छठ व्रत वाले स्थान पर दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। रामरेखा घाट व सुमेश्वर स्थान घाट पर वाच टावर का निर्माण कराया गया है। हर एहतियाती कदम उठाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। शुक्रवार को डीएम रमण कुमार डुमरांव में छठिया पोखर को देखने भी गए। बक्सर खबर द्वारा प्रकाशित पुलिस कंट्रोल रुम से लोगों को परेशानी वाली खबर पर संज्ञान लेते हुए उक्त स्थल का मुआयना किया। उन्होंने पूछने पर कहा कि फिलहाल वहां से कंट्रोल रुम हटाना उचित नहीं। वहां से हर जगह नजर रखी जा सकती है। इसी लिए ऐसा किया गया है। यह पहला मौका है, वहां नियंत्रण कक्ष बना है। इस लिए लोग असुविधा महसूस कर रहे हैं। धीरे-धीरे लोग सहज हो जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here