चावल घोटाले में पूर्व एडीएम को मिली जमानत

0
438

बक्सर खबर : सरकारी धान खरीद में जिला स्तर पर हुए करोड़ो रुपये के घोटाले में वरीय उप समाहर्ता रहे अरशद फिरोज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। वे रविवार को गुपचुप तरीके से यहां पहुंचे। सोमवार की सुबह न्यायालय में उपस्थित हुए। जहां से उन्हें जमानत मिल गयी। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पहले ही उच्च न्यायालय से जमानत ले ली थी। जिसकी प्रति यहां उपस्थित करने के बाद यहां से भी उन्हें जमानत दे दी गयी। अरशद फिरोज यहां लंबे समय तक वरीय उप समाहर्ता के तौर पर तैनात रहे हैं। वे आलोक कुमार के जाने के बाद एसएफसी के प्रभारी भी रहे। साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का कार्य भी उन्होंने कुछ दिनों तक संभाला था। फिलहाल उनकी पेशी औद्योगिक थाने में दर्ज प्राथमिकी से जुड़े मामले में हुई थी। इनके विरुद्ध और भी मामले यहां चल रहे हैं। उन्हें न्यायालय तक गुपचुप तरीके से ले जाने व ले आने में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इफ्तखार अहमद उर्फ डुड्डू का सहयोग रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here