मार्च तक बनेगा पीपा पुल, टूटा अनशन

0
742

बक्सर खबर : आज के जमाने में जन समस्या के लिए आमरण अनशन करने वाले नेताओं की संख्या बहुत कम रह गयी है। पिछले सात दिनों से ब्रह्मपुर के नैनीजोर में पीपा पुल बनाने के लिए पूर्व विधायक डा. स्वामी नाथ तिवारी आमरण अनशन पर थे। मंगलवार को वहां पहुंचे भाजपा विधायक दल के नेता प्रेम कुमार ने उनका अनशन तुड़वाया। उन्होंने कहा कि मार्च तक पुल निर्माण कार्य शुरु करने की बात सरकार ने कहीं है। आप अनशन तोड़ दीजिए। उनके आग्रह पर डा. तिवारी का अनशन समाप्त हुआ।

मांग पुरी नहीं हुई तो होगा जोरदार आंदोलन
बक्सर : विधानसभा में भाजपा विपक्षी दल के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि इस माह में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की बैठक होगी। जिसमें यह तय होगा कि अगर सरकार मार्च तक यहां पुल का निर्माण नहीं करती है तो जन आंदोलन होगा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि आज प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। जंगलराज कायम हो रहा है। हत्या रोज हो रही है। किसान अपनी फसल बेचने के मारे-मारे फिर रहे हैं। जनता इस निकम्मी सरकार से हिसाब जरुर लेगी।

पहुंचे थे कई नेता
बक्सर : डा. स्वामीनाथ तिवारी के अनशन को तुड़वाने के लिए भाजपा के कई नेता मंगलवार को नैनीजोर पहुंचे थे। जिसमें विशेषर ओझा, परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, गोपाल जी चौबे, शंभु पांडेय, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जल ग्रहण कर अनशन समाप्त करते डा* स्वामिनाथ् तिवारी
जल ग्रहण कर अनशन समाप्त करते डा* स्वामिनाथ् तिवारी

1 COMMENT

  1. अनशन तुड़वाने सरकार के तरफ से कोई नही आया ये लोकतंत्र के प्रति संवेदन हीनता का ही द्योतक है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here