ग्रामीणों ने जलाया थानाध्यक्ष का पुतला

0
1049

-मुफस्सिल के थानेदार को हटाने की मांग
बक्सर खबर। मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अमित कुमार को प्रशासन निलंबित करे। उन्हें तत्काल प्रभाव से यहां से हटाया जाय। अन्यथा ग्रामीण उनके खिलाफ थाना के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे। इस मांग के साथ शुक्रवार को बारे मोड़ पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और थानाध्यक्ष का पुतला जलाया।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अगर ऐसे तानाशाह थाना प्रभारी को इस क्षेत्र से नहीं हटाया गया तो क्षेत्र की विधि व्यवस्था बनने की बजाये और बिगड़ जायेगी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दो पट्टीदारों के भूमि विवाद था। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों ने बीच सड़क पर युवकों को पीटा। निर्दोष लोगों को बेवजह पीटने व भद्दी गाली देने वाले थाना प्रभारी को हमारे क्षेत्र से अगर नहीं हटाया गया तो हमलोग थाना परिसर में सभी ग्रामीण भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे।

इस दौरान सत्यदेव पाण्डेय,नरायण पाठक,पुरूषोतम पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय,मुकेश गुप्ता,पिण्टु ओझा,आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा यह आरोप गलत है। बुधवार को दो पक्ष में मारपीट हुई। जिसमें गंभीर रुप ये घायल व्यक्ति के बयान पर एफआईआर हुआ। इस वजह से पांच लोगों को जेल भेजा गया है। शायद इसी वजह से दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here