सात निश्चय की योजनाओं में हो रही है धांधली

0
143

बक्सर खबर : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत गांवों में चल रही विकास योजनाओं में भारी धांधली हो रही है। सरकार ने निर्देश जारी कर रखा है। अगर कहीं शिकायत मिलती है तो उसका निष्पादन सात दिन में होना चाहिए। बावजूद इसके कोई अधिकारी इसकी निगरानी नहीं कर रहा। यह शिकायत है सदर प्रखंड के गोविन्दपुर(छोटका नुआंव पंचायत)  निवासी जय प्रकाश राय की। उन्होंने बताया मैंने पहले भी लगभग माह पहले की थी। लेकिन जांच तो दूर योजनाओं के चयन में भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही।

पंचायत के वार्ड संख्या 4 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है। यहां काम हो रहा है। जबकि वार्ड संख्या 5, 7 व 1 में दलितों की बस्ती है। वहां काम नहीं हो रहा। जहां काम हो रहा है। वहां प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगा। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से की है। अपने शिकायती आवेदन की छाया प्रति दिखाते हुए राय ने बताया यहां के जिला प्रशासन को पहले आवेदन दिया था। जब कार्रवाई नहीं हुई तो डाक के माध्यम से इसकी शिकायत मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के कार्यालय को भेजी है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here