मार्क्सवादी संगठनों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

0
191

बक्सर खबर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य जनवादी संगठनों ने त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के खिलाफ बुधवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। रामलीला मंच से भगत सिंह चौक तक निकाले गए मार्च के दौरान लोग नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। बाद में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विचारों की हत्या नहीं की जा सकती। यह लोकतांत्रिक देश है, यहां फांसीवादी ताकतें जड़ नहीं जमा सकती।

लेनिन एक विचार का नाम है जिसने, मजदूरों, किसानों और शोषितों के पक्ष में दुनिया को बनाने का साहस दिखाया था। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व तेज नारायण सिंह पूर्व सांसद, भगवती प्रसाद, बालक दास, केदार नाथ सिंह, ओम प्रकाश, सुरेन्द्र सिंह, सलाहुद्दिन, शशी, सहदेव, रितेश, बबलू राज, विकास कुमार, मणिकांत मेहता, विमल कुमार सिंह, कुमार नयन, सुमन कुमार, सुदर्शन शर्मा तथा दीपक दीपक राय आदि मौजूद रहे। इसकी जानकारी भाकपा के सचिव ज्योतिश्वर सिंह ने प्रेस बयान जारी किया।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here