पंचायत चुनाव को लेकर, ‌‌‌शस्त्र सत्यापन का आदेश जारी

0
544

सभी थानों में मौजूद रहेंगे पदाधिकारी
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। इसी बीच शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने शस्त्र सत्यापन आदेश जारी किया है। इसके लिए सभी थानों में दंड़ाधिकारी तैनात किए गए हैं। जो थानावार सत्यापन करेंगे। जो तिथियां इसके लिए दी गई हैं। उसमें 3 एवं 6 सितम्बर का उल्लेख किया गया है। इसका अवलोकन आप पत्र को देखकर भी कर सकते हैं। वैसे जो थानावार तिथियां दी गई हैं।

उसके अनुसार बक्सर मुफस्सिल में अंचलाधिकारी चौसा के द्वारा दिनांक 03.09.2021 एवं दिनांक 06.09.2021 को। बक्सर औद्योगिक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर के द्वारा दिनांक 03 एवं 6 सितम्बर को, बक्सर नगर में अंचलाधिकारी बक्सर के द्वारा दिनांक 03.09.2021 एवं दिनांक 06.09.2021 को, धनसोई में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इटाढी के द्वारा 03 एवं 6 को। राजपुर में अंचलाधिकारी राजपुर के द्वारा 3 एवं 06 को। इटाढी में अंचलाधिकारी इटाढी के द्वारा 3 एवं 6 को। ब्रह्यपुर में 3 एवं 06 को।

बगेन गोला में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ब्रह्यपुर के द्वारा दिनांक 03 एवं 06 सितम्बर को। सिमरी में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमरी के द्वारा दिनांक 03एवं 06 सितम्बर को। डुमरांव में अंचलाधिकारी डुमरांव के द्वारा, कृष्णाब्रह्य में अंचलाधिकारी चक्की के द्वारा, कोरानसराय में अंचलाधिकारी केसठ के द्वारा 3 एवं 6 को। नावानगर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नावानगर के द्वारा, सिकरौल में अंचलाधिकारी नावानगर के द्वारा, मुरार में अंचलाधिकारी चौगाई के द्वारा एवं नैनीजोर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चक्की के द्वारा दिनांक 03.09.2021 एवं दिनांक 06.09.2021 को शस्त्र सत्यापन की तिथि निर्धारित की गई है। प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष निर्धारित तिथियों को संबंधित थाना पर उपस्थित होकर पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। आदेश में यह भी कहा गया है। दोनों पदाधिकारी एक साथ हस्ताक्षर बनाएंगे। इसके लिए सभी थाना को सूची भी उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही वैसे लोगों की सूची में अलग कर लेनी है। जो शस्त्र धारक मृत हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here