नाबालिग जोड़े की शादी में पहुंची पुलिस, भागे दूल्हा-दुल्हन और बाराती

0
1836

– झांसे में ले किशोर की कराई जा रही थी शादी, मां की शिकायत पर हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। शनिवार को डुमरांव के एक निजी होटल में नाबालिग जोड़े के शादी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। लेकिन पुलिस के पहंचने के पहले ही कन्या पक्ष वाले फरार हो गए थे। पुलिस को शिकायत किसी और नेे नहीं स्वयं किशोर की मां ने ही की थी। और आरोप लगाया कि लड़की पक्ष वाले जबरन उसके नाबालिग बेटे की शादी करा रहे हैं। शिकायतकर्ता पूनम देवी पति मनोज कुमार नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव की रहने वाली है।

उसने पुलिस को बताया है कि उनके 17 वर्षीय बेटे मोहित कुमार सिंह की शादी चक्की भोला डेरा के घु्रव यादव, उनकी पत्नी तथा संजय यादव आदि बहला फुसलाकर धु्रव यादव की बेटी से करा रहे है। शादी समारोह स्टेशन के पास स्थित एक होटल में चल रहा था। इस सूचना पर पुलिस तत्काल वहा पहुंची। लेकिन तबतक शादी समारोह संपन्न कर लड़की पक्ष वाले वहा से जा चुके थे। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह अपराध है। इसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here