‌बासी भोजन खाने से आधा दर्जन लोगों की हालत बिगड़ी, बच्चे की मौत

0
969

-डुमरांव के दलित बस्ती का मामला, सदर अस्पताल में चल रहा उपचार
बक्सर खबर। डुमरांव नगर के दक्षिण टोला दलित बस्ती में बासी भोजन खाने से एक परिवार के आधा दर्जन लोगों की हालत खराब हो गई है। जिन-जिन लोगों ने भोजन किया था। शनिवार की सुबह जब वे जगे तो उल्टी-दस्त के कारण वे बेहाल हो गए। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बड़े तो उपचार के बाद संभल गए लेकिन, बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के अनुसार एक बीमार नीतू कुमारी उम्र लगभग 13 वर्ष, पुत्री रामजी राम की उपचार के दौरान मौत हो गई है। अन्य का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। वहां पहुंचे मीडिया के लोगों ने जब परिजन रामजी राम से पूछा तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम मेरे तथा भाई के बच्चों ने एक साथ भोजन किया।

तत पश्चात सभी सोने चले गए। सुबह जब उनकी नींद खुली तो बच्चों ने जी मिचलाने की शिकायत की। उन्होंने समझा कोई मामूली बात होगी। लेकिन, थोड़ी ही देर में परिवार के सभी बच्चे उल्टी करने लगे। उनकी ऐसी हालत देख अनुमंडलीय अस्तपल डुमरांव पहुंचे। लेकिन, वहां के डॉक्टरों ने हमें सदर अस्पताल भेज दिया। जिन लोगों का उपचार चलर रहा है उनमें पंकज (11) के साथ-साथ उनके भाई मनोज के बच्चे हिमांशु 2 वर्ष, प्रियांशु 4 वर्ष तथा प्रीतम 8 वर्ष समेत पांच लोगों शामिल हैं। भोजन कहां से आया था। इस बारे में पूछने पर पता चला सुबह का चावल बचा गया था। उसी को इन लोगों ने शाम में खाया। जिसके कारण रात में सबकी तबीयत खराब होती चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here