‌‌‌पैक्स चुनाव : प्रथम चरण का मतदान संपन्न

0
703

-मंगलवार को पूरी हो जाएगी मतगणना, तीन निर्विरोध
बक्सर खबर। पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज सोमवार को संपन्न हो गया। कहीं-कहीं हो हल्ला हुआ। लेकिन, कुल मिलाकर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। बक्सर प्रखंड की 13 एवं इटाढ़ी प्रखंड की 15 पंचायतों में मतदान हुआ। सूत्रों के अनुसार लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनकी मतगणना आज ही शुरू हो गई है। मंगलवार तक सभी पैक्सों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सूचना के अनुसार बक्सर प्रखंड की मतगणना एमपी हाई स्कूल में एवं इटाढ़ी की मतगणना प्रखंड परिसर में संपन्न होगी।

वैसे बक्सर के 16 पैक्स में तीन का मतदान नहीं होना था। क्योंकि महदह, अहिरौली और चुरामनपुर में निर्विरोध चुनाव संपन्न हो चुका है। बक्सर के कमरपुर, छोटका नुआंव, करहंसी, पांडेयपट्टी, जासो, नदांव, बोक्सा, जगदीशपुर, खुटहां, उमरपुर, सोनवर्षा, दलसागर और बरूना पैक्स के मतदान हुआ। वहीं इटाढ़ी में बिझौरा, अतरौना, बसुधर, नारायणपुर, हकीमपुर, कुकुढ़ा, इटाढ़ी, हरपुर-जलवासी, इंदौर, चिलहर, उनवांस, हरपुर-जयपुर, विक्रम-इंग्लिश, बसांव कला, बड़का गांव के लिए मतदान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here