‌‌‌नहीं हुई कुकुढ़ा में मिली युवती की पहचान

0
840

-बीस से अधिक जगहों पर हो चुकी है पूछताछ
बक्सर खबर। इटाढ़ी के कुकुढ़ा गांव के समीप बधार में मिली युवती की लाश रविवार को दफना दी गई। पांच दिनों तक उसके अधजले शव को रोक कर रखा गया था। शायद उसकी पहचान हो सके। लेकिन, कोई परिवार उसकी पहचान के लिए आगे नहीं आया। पुलिस ने पचास हजार रुपये का इनाम रख छोड़ा है। इस हत्या कांड से जुड़े राज बताने वाले को यह राशि दी जाएगी। लेकिन, इसका भी कुछ लाभ नहीं मिला है। विभिन्न माध्यमों से जो सूचना मिल रही है। उसके आधार पर अभी तक बीस से अधिक जगहों पर पूछताछ हो चुकी है। लेकिन, कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं। जिससे यह कहा जा सके कि वह युवती कौन थी। पिछले छह दिन की जांच ने इतना तो स्पष्ट कर दिया है। यह मामला पूरी तरह ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है। अर्थात इस हत्या में युवती के घर वालों का हाथ होने की पूरी संभावना है।

क्योंकि अभी तक कोई ऐसे व्यक्ति का सामने नहीं आना। यह बच्ची हमारी हो सकती है। उसका मिलाना किया जाए। फिलहाल पुलिस का सारा ध्यान मुकदमा संख्या 276/19 पर केन्द्रीत है। जैसा की पहले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो चुका है। उसके साथ दुष्कर्म की घटना नहीं हुई। यह बात ईशारा करती है कि हत्या में किसी परिवार का ही हाथ है। घटना के अगले दिन ही एसपी यूएन वर्मा ने कहा था। हम युवती और किशोरियों से जुड़े उस हर केस की जांच कर रहे हैं। जिसमें मिसिंग का मामला सामने आया है। लेकिन, बावजूद इसके अभी तक कुछ सुराग हाथ नहीं लगे हैं। जिससे यह कहा जा सके। वह कौन थी। और जबतक पहचान नहीं होती। हत्या के कारणों का पता लग पाना भी संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here