नीतीश के हाथ रहेगा जदयू का तीर

0
235

बक्सर खबर : जनता दल युनाइटेड का चुनाव चिह्न तीन का निशान नीतीश के पास ही रहेगा। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव द्वारा आवेदन की सुनवाई करते हुए यह फैसला भारत निर्वाचन आयोग ने दिया है। आयोग के इस फैसले का जदयू के सदस्यों ने स्वागत किया है। जिला संगठन में महिला सेल की अध्यक्ष प्रीति पटेल, युवा जदयू के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिउत नारायण, जय प्रकाश, विवेक व विक्रांत आदि ने इस फैसले पर शुक्रवार को खुशी का इजहार किया।

इन नेताओं ने कहा नीतीश जी ही इस दल के सर्व मान्य नेता हैं। किसी के दावा कर देने मात्र से वह दल का मुखिया नहीं हो जाता है। भारत निर्वाचन आयोग का फैसला हर तरह से जायज है। इन लोगों ने इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here