अभी नहीं खुलेंगे निचली कक्षा के स्कूल

0
949

-मुख्य सचिव ने कहा दस दिन बाद लिया जाएगा निर्णय
बक्सर खबर। स्कूलों की प्राथमिक कक्षाएं फिलहाल शुरू नहीं होंगी। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था। 18 जनवरी से निचली कक्षाएं खुलेंगी। लेकिन, स्कूल खुलते ही तमाम निर्देशों के बाद भी कई जगह कोरोना का प्रभाव देखा गया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को राजधानी में कहा कि

इस बारे में फैसला दस दिन बाद होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाएगा। अर्थात 25 के बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय आएगा। वैसे प्रदेश में ठंड भी बढ़ी है। वहीं 16 से टीकाकरण अभियान भी शुरू हो रहा है। ऐसे में सरकारी महकमा भी व्यस्त है और बच्चों के प्रति लोगों की चिंता भी बढ़ी है। वैसे नौंवी से बारहवीं की कक्षाएं चार जनवरी से ही प्रारंभ कर दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here